CG NEWS : आरबीबी प्रो लीजेंड लीग 2 की विजेता बनी चैंपियन टीम

Date:

CG NEWS : The champion team became the winner of RBB Pro Legend League 2

रायपुर। गत शनिवार को RBB प्रो सीजन 2 का ग्रैंड फिनाले मंडी ग्राउंड में खेला गया जिसका मुकाबला दुष्यंत डेयरडेविल्स और टीम चैंपियन के मध्य खेला गया ,जिसमे दुष्यंत डेयरडेविल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 13 ओवर में 126 रन बनाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम चैंपियन ने 126 का लक्ष्य 11 ओवर्स में पूरा कर इस टूर्नामेंट की विजेता बनी। टीम चैंपियन के ऑनर्स विजय रामनानी,अमित खूबचंदानी और कपिल मालानी थे वही दुष्यंत डेयरडेविल्स के ऑनर्स दुष्यंत मानिक और देवेंद्र सहनी थे इस टूर्नामेंट में 11 टीमों ने हिस्सा लिया था।

इस टूर्नामेंट के इन प्लेयर्स को अवार्ड से नवाजा गया –

मैन ऑफ द सीरीज – हरिहरन अयर
बेस्ट बैट्समैन —निकी नागवानी
बेस्ट बॉलर —अमर सिंह
बेस्ट फील्डर—रूपेश सिंह राजपूत
बेस्ट कीपर —कपिल मालानी
फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच —ऋषभ पारिख थे

ये जानकारी हमे लीग के चेयरमैन राघवेंद्र सिंह ने दी।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related