कांग्रेस में शामिल हुए कर्नाटक के पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार, दो दिन पहले छोड़ी थी भाजपा
बेंगलुरु। Karnataka Assembly Elections: भाजपा छोड़ चुके कर्नाटक के पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार सोमवार को कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। सुबह वे बेंगलुरु में कांग्रेस ऑफिस पहुंचे और प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे।
Karnataka Assembly Elections: शेट्टार ने रविवार को सिद्धारमैया और रणदीप सिंह सुरजेवाला समेत कांग्रेस के कई बड़े नेताओं से मुलाकात की थी। शेट्टार कर्नाटक की हुबली-धारवाड़ (सेंट्रल) सीट से विधायक हैं। वे इसी सीट से टिकट की मांग कर रहे थे।
Karnataka Assembly Elections: जगदीश शेट्टार ने कहा था- जिस तरह से मुझे अपमानित किया गया, मैं उससे निराश हूं। मेरे खिलाफ साजिश रची गई है। मैंने सोचा कि उसे चुनौती देनी चाहिए। इसलिए मैंने विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला लिया है।
Karnataka Assembly Elections: उनकी पार्टी छोड़ने की धमकी पर पूर्व CM बीएस येदियुरप्पा ने भी कहा था कि अगर शेट्टार को टिकट नहीं मिलता है, तो इसका असर सिर्फ एक जगह नहीं होगा, बल्कि नॉर्थ कर्नाटक की 20-25 विधानसभा क्षेत्रों में इसका असर पड़ेगा।