CG BREAKING : विकास पर फिर बाधा बनें नक्सली, पुल निर्माण में लगी मशीनों को किया आग के हवाले

CG BREAKING: Naxalites again become an obstacle on development, machines engaged in bridge construction were set on fire
नारायणपुर। नारायणपुर के कुरुसनार थाना अंतर्गत ग्राम गुमिया बेड़ा पुल निर्माण में लगी मशीनों को नक्सलियों द्वारा आग के हवाले कर दिया है। मशीनों में स्थानीय ठेकेदार के मिक्सर मशीन और पानी पंप शामिल है जिसमे आगजनी की गई है। बता दें निर्माणाधीन कोडोली से झारावाही, आंकाबेड़ा मार्ग में कई पुल पुलिया का निर्माण कार्य चल रहा है।
जहां दिन में सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस के जवान तैनात होते हैं। लेकिन रात के समय जब कोई सुरक्षा व्यवस्था नही होती इसी का फायदा उठा कर नक्सली पुल निर्माण में लगे भारी मशीनों को अपना निशाना बना रहे हैं। बीते कुछ दिनों में नक्सली जिले में आगजनी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।