Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : जख्मी बाघ का रेस्क्यू ऑपरेशन सफल, ट्रंक्वीलाइज कर वन विभाग ला रही जंगल सफारी रायपुर .. युवकों पर किया था जानलेवा हमला, एक मौत भी

CG BREAKING: Rescue operation of injured tiger successful, forest department is bringing Jungle Safari to Raipur after tranquilizing .. Youths were fatally attacked, one died too

सूरजपुर/रायपुर डेस्क। सूरजपुर से बड़ी खबर सामने आई हैं, जिस बाघ के कारण पिछले 2 दिन से लोग दहशत में थे, उसका सफल रेस्क्यू वन विभाग की टीम ने कर लिया हैं। वही उसे रायपुर लाया जा रहा हैं।

विदित हो कि कल लकड़ी लेने गए तीन युवकों पर बाघ ने हमला किया था, जिसमें से एक युवक की मौत हो गईं थी। इसी वजह से सभी स्कूलों में भी छुट्टी का ऐलान किया गया था। वही अब जानलेवा हमला करने वाले जख्मी बाघ का रेस्क्यू कर लिया गया है। थोड़ी देर पहले ही उसे ट्रंक्वीलाइज कर वन विभाग की टीम ने प्राथमिक उपचार शुरू कर दिया है। पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ सुधीर अग्रवाल ने बताया कि टाइगर का सफलता पूर्वक रेस्क्यू कर लिया गया है। प्राथमिक उपचार के बाद उसे देर रात तक जंगल सफारी लाया जा रहा हैं। मंगलवार सुबह कुमकी हाथी की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। साथ ही, पेड़ पर चढ़कर भी ट्रंक्वीलाइज करने की कोशिश की गई।

Share This: