Trending Nowशहर एवं राज्य

CG RAID UPDATE 2 : ED के घेरे में IAS अफसर, कांग्रेसी नेता के बेटे के दफ्तर में भी ईडी का छापा, ताबड़तोड़ जांच जारी ..

CG RAID UPDATE 2: IAS officer in ED’s circle, ED’s raid in the office of Congress leader’s son, investigation continues ..

रायपुर। छत्तीसगढ़ का पीछा ईडी की टीम छोड़ने के लिए तैयार नहीं हैं। तभी तो आज तड़के ED ने एक बार फिर राजनेताओं और उद्योगपतियों के ठिकाने पर दबिश दी है।

ताजा जानकारी के अनुसार, एक बड़े कांग्रेसी नेता के बेटे के दफ्तर में भी ED ने छापा मारा हैं। वही ED के घेरे में IAS अफसर भी हैं। वही, रायगढ़ के योगेश सिंघल, आलोक रतेरिया के ठिकानों पर भी ED की जांच जारी हैं।

सुबह हमने आपको बता दिया था कि एक बड़े उद्योग समूह के मालिक कमल सारडा के साथ-साथ महासमुंद में एक विधायक के ठिकाने पर भी ईडी की टीम पहुंची हुई है। फिलहाल दस्तावेजों को देखने का काम चल रहा है। सूत्रों के मुताबिक रायपुर के अलावा भिलाई, बिलासपुर, रायगढ़ में ED की टीम पहुंची हुई है। वहीं मंदिर हसौद में एक प्रॉपर्टी बिजनेसमैन और एक चार्टर्ड अकाउंटेंट के ठिकानों पर भी ED की टीम ने दबिश दी है।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: