Trending Nowशहर एवं राज्य

Breaking News :नक्सलियों की साजिश, IED ब्लास्ट में BSF के दो जवान घायल, जंगल में सर्चिंग पर निकली थी टीम

कांकेर। कोयलीबेड़ा क्षेत्र में सर्चिंग के दौरान बीएसएफ के जवान आईईडी ब्लास्ट में घायल होने की जानकारी है। आईईडी ब्लास्ट में दो जवान घायल हुए हैं। चिलपरस कैंप से कुछ दूरी पर हुआ ब्लास्ट, एसपी शलभ सिन्हा ने की पुष्टि की है।

बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के बाद नक्सलियों ने बीजापुर जिले के मिरतुर में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) की पुलिस पार्टी को निशाना बनाया। नक्सलियों के आईईडी बम की चपेट में आने से असिस्टेंट प्लाटून कमांडर शहीद हो गए।

सीएएफ कैंप से करीब 1 किमी की दूरी पर नक्सलियों ने प्रेशर आईईडी प्लांट किया था

बताया जाता है कि सीएएफ कैंप से करीब 1 किमी की दूरी पर नक्सलियों ने प्रेशर आईईडी प्लांट किया था। इसी बीच, एटेपाल-तिमेनार मार्ग पर चल रहे सड़क निर्माण को सुरक्षा देने सोमवार सुबह 7:45 बजे पुलिस रवाना हुई थी। पार्टी का नेतृत्व कर रहे असिस्टेंट प्लाटून कमांडर विजय यादव का पैर प्रेशर आईईडी पर पड़ गया और विस्फोट से उनके दोनों पैर उड़ गए। उनके सिर पर गंभीर चोटें आ गईं, जिससे मौके पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: