CG BREAKING : सीएम ने कई राज्यों के मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, एक नई पहल …
CG BREAKING: CM wrote a letter to the chief ministers of several states, a new initiative …
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बड़ी पहल करते हुए कई राज्यों के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा हैं। सीएम बघेल ने पत्र में माध्यम से छत्तीसगढ़ सरकार की “छत्तीसगढ़ कल्चरल कनेक्ट” योजना से अवगत कराया हैं। भारत के कई राज्यों में छत्तीसगढ़ संस्कृति केंद्रों की स्थापना जाएगी। राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय महत्व के स्थानों में खुलेंगे छत्तीसगढ़ संस्कृति केंद्र। इन केंद्रों में छत्तीसगढ़ के लोगों के निवास और भ्रमण की मिलेगी सुविधा।
छत्तीसगढ़ सरकार की इस “छत्तीसगढ़ कल्चरल कनेक्ट” योजना से राज्य की संस्कृति, पुरातत्व एवं पर्यटन स्थलों, परंपरागत हस्तशिल्प उत्पादों की जानकारी भी दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने केंद्रों की स्थापना के लिए दो एकड़ शासकीय भूमि आबंटित करने के लिए अनुरोध भी किया हैं। इसके साथ ही, मुख्यमंत्री बघेल ने कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों को आश्वस्त किया हैं।