Trending Nowशहर एवं राज्य

CG WEATHER : बेमौसम बरसात से जीवन अस्त व्यस्त, राजधानी में कही उड़े फ्लैक्स तो कही बत्ती गुल …

CG WEATHER: Unseasonal rain disrupted life, somewhere in the capital, flakes flew and lights went off somewhere.

रायपुर। राजधानी रायपुर में तेज अंधड़ के साथ जोरदार बारिश होने की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया यहां तक की प्रमुख मार्गों में विज्ञापन के फ्लेक्स और विद्युत के पोल गिरने की शिकायतें मिली हैं जब जबकि कई जगहों पर बिजली गुल होने की वजह से जनजीवन पर काफी असर रहा तथा डेढ़ दर्जन स्थान अंधेरे में डूबे रहे वही शाम को रविवार के अवकाश के दिन घूमने के लिए निकले लोग हंसकर रह गए जिन्हें घर वापिस होने के दौरान कई तरह की मुश्किलें सामने आई हैं

बताया जा रहा है कि पिछले 48 घंटों से बारिश के आसार बने हुए हैं हालांकि दिन में दोपहर को धूप खिली हुई थी और मौसम साफ हो गया था और अनुमान लगाया जा रहा था कि अब बारिश नहीं होगी परंतु शाम 6:00 बजे के करीब एक बार फिर से मौसम ने करवट ली और तेज बारिश शुरू हो गई जिसकी वजह से रविवार को व्यापार करने वाले व्यापारी परेशानी में पड़ गए क्योंकि यह सभी व्यापारी सड़क पर दुकान लगा का व्यापार करते हैं अचानक हुई बारिश से सामान समेटने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है और नुकसान होने की भी बात कही जा रही है

बता दें कि छत्तीसगढ़ के बस्तर दुर्ग बिलासपुर रायपुर सभी संभागों में पिछले 48 घंटे से वातावरण में काफी बदलाव आया है इसमें शनिवार के दिन भी राजधानी में तेज बारिश हुई थी हालांकि दोपहर के बाद मौसम साफ हो गया था और अच्छा माहौल बन गया था लोगों ने छुट्टी का जमकर मजा लिया था परंतु रविवार को सुबह से धूप खिली हुई थी लेकिन रविवार की शाम को मौसम ने फिर करवट ली और तेज अंधड़ के साथ जोरदार बारिश होने लगी जो जहां था वहीं फंस कर रह गया राहगीर रास्ते भागकर बारिश से बचने के रास्ते ढूंढने लगे किसी ने दुकान का सहारा लिया तो कोई किसी और ब्रिज के नीचे काफी देर तक खड़ा रहा अंदर चलने की वजह से कई जगहों पर कई व्यापारियों की सजावटी सामान उड़ कर रास्ते में फैल गए यही नहीं रायपुर के साथ दुर्ग बिलासपुर राजनांदगांव भिलाई महासमुंद धमतरी अंबिकापुर सरगुजा बस्तर जगदलपुर इत्यादि कई जगहों पर छत्तीसगढ़ के स्थानों में बारिश होने की सूचनाएं मिली है मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि आने वाले 24 घंटे तक मौसम में कोई बदलाव के आसार नहीं है बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव की वजह से यह बारिश हो रही है वहीं दूसरी तरफ तरफ किसानों की खड़ी फसल को नुकसान पहुंचा है हालांकि इस दौरान अभी मंडियों में धान खरीदी का माहौल बना हुआ था धान की भीग कर खराब होने की की भी जानकारियां मिल रही हैं मौसम वैज्ञानिक एंड चंद्रा के मुताबिक पिछले 24 घंटे से दक्षिण उत्तर भारत में निम्न दबाव का चक्रवात बना हुआ है इसकी वजह से छत्तीसगढ़ के कई अंचलों में तेज बारिश हो रही है जिसका सर राजधानी में भी देखने को मिल रहा है

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: