Trending Nowशहर एवं राज्य

: छत्तीसगढ़ के दिग्गज नेता गोपाल थवाईत का निधन, कांग्रेस में शोक की लहर, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत के थे करीबी मित्र

रायपुर।छत्तीसगढ़ प्रदेश कॉग्रेस कमेटी के महामंत्री और कोरबा जिला के संगठन प्रभारी गोपाल थवाईत का 67 वर्ष की आयु में निधन हो गया। पिछले कई दिनों से वे बीमार चल रहे थे। गोपाल थवाईत ने मंगलवार देर शाम अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर फैलते ही कांग्रेस में शोक की लहर दौड़ पड़ी।

स महंत ने ट्वीट कर लिखा – मेरे प्रिय मित्र व पारिवारिक सदस्य बड़े भाई छग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व कोरबा जिला प्रभारी  गोपाल थवाईत जी के निधन की खबर से मन बेहद विचलित व दुखी है,पूरे परिवार में शोक ब्याप्त है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे,परिजनो को इस अपार दुख सहने की शक्ति दे।

Share This: