Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : IED बरामद, बैनर पोस्टर छोड़ गए नक्सली ..

CG BREAKING: IED recovered, Naxalites left banner posters ..

कांकेर। जिले के अंतागढ़ ब्लॉक के अमाबेड़ा थाना क्षेत्र के खासगांव और बोडागांव के बीच नक्सलियों ने बैनर पोस्टर लगाया तथा बैनर के पास एक 3 किलोग्राम वजनीय प्रेशर कुकर आईईडी और एपीएक्स 04 मीटर तार का मलबा भी मिला हैं।

नक्सलियों ने पोस्टर में बीते 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस था जिसको लेकर अभी महिला दिवस गांव में जोर शोर से मानने के अपील भी किया हैं, उक्त बैनर पोस्टर को कुवेमारी एरिया कमेटी ने जारी किया है।

 

Share This: