CG BREAKING : पीएम नरेंद्र मोदी आएंगे छत्तीसगढ़, सीएम बघेल ने मुलाकात के बाद दी जानकारी

Date:

CG BREAKING: PM Narendra Modi will come to Chhattisgarh, CM Baghel gave information after the meeting

रायपुर/ नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ में जी-20 की बैठक में हिस्सा लेने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ आएंगे. इसकी तैयारियों के संबंध में चर्चा के लिए सीएम भूपेश बघेल ने शुक्रवार को नई दिल्ली में उनसे भेंट की. इस दौरान दोनों के बीच छत्तीसगढ़ की योजनाओं के संबंध में भी चर्चा हुई.

बैठक के बाद चर्चा के संबंध में जानकारी देते हुए सीएम बघेल ने मीडिया को बताया कि जी-20 की तैयारियों को लेकर बात हुई. अन्य राज्यों में जो आयोजन हुए हैं, उसे लेकर चर्चा हुई. छत्तीसगढ़ में सितंबर में आयोजन होना है. इसमें पीएम शामिल होंगे. उन्हें निमंत्रण दिया. फाग को लेकर चर्चा हुई. पीएम ने कहा कि सभी साथियों के साथ मिलकर आप लोग होली मनाते हैं. इसके लिए उन्होंने तारीफ की. मैंने भी उन्हें होली की शुभकामनाएं दी. छत्तीसगढ़ सरकार ने नवा रायपुर से दुर्ग के बीच लाइट मेट्रो का प्रस्ताव रखा है. उसके संबंध में बताया और प्रधानमंत्री से सहयोग मांगा.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

DHAN KHARIDI GHOTALA: 99 लाख का धान गायब, बोरियों में भरी गई मिट्टी-कंकड़

DHAN KHARIDI GHOTALA: सक्ती। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के...