Trending Nowशहर एवं राज्य

ADANI IN BILLIONAIRES LIST : अमीरों की लिस्ट में अदानी ने लगाई 12 पायदान की लंबी छलांग, जोरदार कमबैक ..

ADANI IN BILLIONAIRES LIST: Adani made a long jump of 12 places in the list of rich, strong comeback ..

नई दिल्ली। गौतम अडानी के ऊपर से हिंडनबर्ग का साया अब छंटता जा रहा है और वे जोरदार कमबैक कर रहे हैं. शेयरों में बीते एक सप्ताह से जारी तेजी के चलते उनकी नेटवर्थ में जो इजाफा हुआ है, उसके चलते अडानी ने अरबपतियों की लिस्ट में जोरदार वापसी की है. शॉर्ट सेलर फर्म की रिपोर्ट जारी होने के बाद शेयरों में आई सुनामी के कारण वे लिस्ट में 34वें पायदान पर पहुंच गए थे, जहां से उन्होंने कुछ ही दिनों में 12 पायदान की लंबी छलांग लगाई है.

54 अरब डॉलर पर पहुंची नेटवर्थ –

Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक, गौतम अडानी की संपत्ति में बीते 24 घंटों में 1.97 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई और नेटवर्थ बढ़कर 54 अरब डॉलर पर पहुंच गई. इतनी संपत्ति के साथ वे अरबपतियों की लिस्ट में ऊपर चढ़कर 22वें पायदान पर पहुंच गए. बता दें कि फरवरी के अंत में उनकी संपत्ति घटकर 37.7 अरब डॉलर रह गई थी और वे 34वें नंबर पर आ गए थे.

एक महीने भरभराकर टूटे थे शेयर –

गौरतलब है कि बीते 24 जनवरी को अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग ने अडानी ग्रुप को लेकर अपनी रिपोर्ट पब्लिश की थी. इसके जारी होने के अगले ही दिन अडानी के साम्राज्य में भूचाल आ गया था और निवेशकों के सेंटिमेंट पर पड़ असर के चलते उन्हें हर बीतते दिन के साथ भारी-भरकम घाटा झेलना पड़ रहा था. महीने भर के भीतर ही अडानी के शेयर 25 से 85 फीसदी तक टूट गए थे और ग्रुप का मार्केट कैपिटलाइजेशन12 लाख करोड़ रुपये घटकर 100 अरब डॉलर के नीचे आ गया था.

 

 

 

 

 

Share This: