Trending Nowराजनीतिशहर एवं राज्य

BREAKING : प्रियंका गांधी के निजी सचिव पर बिग बॉस फ़ेम अर्चना गौतम का गंभीर आरोप

BREAKING: Big Boss fame Archana Gautam’s serious allegation on Priyanka Gandhi’s private secretary

बिग बॉस फेम अर्चना गौतम ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के करीबी संदीप सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं. अर्चना गौतम का आरोप कि संदीप सिंह ने उन्हें दो कौड़ी का इंसान बोलने के साथ ही धमकी दी और कहा कि ज्यादा बोलेगी तो थाने में डलवा दूंगा.

2022 में कांग्रेस के टिकट पर मेरठ के हस्तिनापुर से बिग बॉस फेम अर्चना गौतम चुनाव लड़ी थीं. अर्चना गौतम हाल ही में बिग बॉस से अधिक चर्चा में आई हैं. अब उन्होंने फेसबुक लाइव करके गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका आरोप है कि उन्हें रायपुर अधिवेशन के दौरान धमकी दी गई है. बिग बॉस फेम ने कहा कि प्रियंका गांधी के पीए संदीप सिंह को महिलाओं से बात करने की तमीज नहीं है. पूरी कांग्रेस संदीप सिंह से खफा है.

प्रियंका गांधी से कोई नहीं मिल पाता –

अर्चना गौतम ने कहा कि ऐसे लोगों को क्यों रखा जा रहा है जो पार्टी को कुतर कुतर के खा रहे हैं. प्रियंका गांधी के पीए संदीप सिंह ने चारों तरफ अपने लोग बैठा रखे हैं. कोई भी बात प्रियंका गांधी तक नहीं पहुंच पाती, कोई उनसे मिल नहीं पाता है. अर्चना गौतम ने कहा प्रियंका गांधी से मिलने में उनको भी करीब एक साल लग गए थे.

अर्चना गौतम ने कहा कि मैंने कांग्रेस को नहीं बल्कि प्रियंका दीदी को ज्वाइन किया है. उन्हीं की वजह से मैं कांग्रेस में आई हूं. अर्चना गौतम का आरोप कि संदीप सिंह ने उन्हें दो कौड़ी का इंसान बोलने के साथ ही धमकी दी कि ज्यादा बोलेगी तो थाने में डलवा दूंगा. जिसके बाद अर्चना गौतम ने भी चुनौती देते हुए कहा कि हिम्मत है तो मुझे जेल में डलवा कर संदीप सिंह दिखाएं. अर्चना ने कहा कि जब तक पार्टी में संदीप सिंह जैसे लोग हैं तब तक कुछ नहीं हो सकता है.

 

 

 

Share This: