Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : स्वाइन फ्लू की दस्तक, छत्तीसगढ़ में मिला पहला मरीज, स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप

CG BREAKING: Swine flu knocks, first patient found in Chhattisgarh, stir in health department

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में स्वाइन फ्लू ने दस्तक दे दी है। स्वास्थ विभाग में हड़कंप मच गया है। स्वाइन फ्लू से ग्रसित कोरिया जिले का एक बुजुर्ग मरीज की एच1 एन1 पॉजिटिव पाया गया है, जिसका इलाज मेडिकल कालेज अस्पताल में चल रहा है। वाइन फ्लू का मरीज मिलने के बाद से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है।

कोरिया जिले के बैकुंठपुर में 60 वर्षीय बुजुर्ग को अस्पताल में एडमिट कराया गया था। बैकुंठपुर में लक्षणों के आधार पर बुजुर्ग की जांच के लिए 20 फरवरी को सैंपल लिया गया था, जिसके बाद बुजुर्ग को इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया।अस्पताल उप अधीक्षक डॉ. अर्पण सिंह चौहान ने बताया “मरीज को सांस लेने में तकलीफ है और बुखार भी है। ऑक्सीजन लेवल 94 प्रतिशत है। उसे 100 डिग्री से ज्यादा बुखार है। मरीज कहीं बाहर से घूमकर आया है। मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री निकाली जा रही है।

 

cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: