Trending Nowशहर एवं राज्य

ब्रेकिंग न्यूज़: अधिवेशन की तैयारी पूरी…कल आयेंगे खरगे

रायपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारी पूरी हो गई है। राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल तैयारियों का जायजा लेकर दिल्ली लौट गए हैं। 24-26 फरवरी तक चलने वाले 85वें राष्ट्रीय अधिवेशन में देशभर के करीब 15 हजार कांग्रेस प्रतिनिधि शामिल होंगे। कांग्रेस प्रभारी शैलजा आज सभी कमेटियों की एक बार फाइनल बैठक कांग्रेस मुख्यालय में लेने जा रही है। राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे 23 फरवरी, राहुल गांधी 24 फरवरी और प्रियंका गांधी वाड्रा 25 फरवरी को रायपुर पहुंचेेंगी। सोनिया गांधी का कार्यक्रम फिलहाल फाइनल नहीं हुआ ह।
दिल्ली रवानगी से पहले वेणुगोपाल ने कहा कि रायपुर में पार्टी के भविष्य की रणनीति पर चर्चा करने के लिए लगभग 15 हजार प्रतिनिधि पूर्ण सत्र में भाग लेंगे। नवा रायपुर में व्यवस्थाओं की समीक्षा की,तैयारियां पूरी हो चुकी है। पूर्ण सत्र में वर्ष 2023 में होने वाले विधानसभा चुनावों और 2024 के आम चुनावों के रोडमैप पर चर्चा होगी। देशभर के 1338 निर्वाचित और 487 कोआप्ट सदस्य शामिल होंगे। इसके साथ ही 9915 पीसीसी प्रतिनिधि और तीन हजार कोआप्ट सदस्य शामिल होंगे। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल 120 भारत यात्री भी शामिल होंगे।

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: