Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : LIC एजेंट की मौत, पत्नी की हालत नाजुक, दम्पत्ति भीषण हादसे का शिकार

CG BREAKING: LIC agent’s death, wife’s condition critical, couple victim of horrific accident

रायपुर। नवा रायपुर स्थित निमोरा गांव के समीप हाइवा से कार के टकराने से कार चालक एलआईसी एजेंट की मौके पर मौत हो गई। वहीं हादसे में गंभीर रूप से घायल उनकी पत्नी को इलाज के लिए मेकाहारा में भर्ती कराया गया है। पुलिस हाइवा जब्त कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

राखी थाना से मिली जानकारी के अनुसार, गरियाबंद निवासी एलआईसी एजेंट जयप्रकाश पात्र पत्नी के साथ रायपुर आ रहे थे। निमोरा के पास कार की हाइवा से जोरदार टक्कर हो गई। नाक और सिर में गंभीर चोट आने की वजह से जयप्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मृतक की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई।

दुर्घटना के बाद आस-पास के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना डायल-112 को दी गई। मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस ने मृतक के शव को पास के सीएससी सेंटर भेजा, वहीं घायल महिला को उपचार के लिए मेकाहारा रवाना किया। पुलिस ने हाइवा को जब्त कर लिया है, वहीं दुर्घटना के बाद फरार हो गए हाइवा चालक को पुलिस तलाश कर रही है।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: