Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : 7 मासूमों की जली चिता, फारर आरोपी ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार, जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा मासूम

CG BREAKING: Burnt pyre of 7 innocents, absconding accused truck driver arrested, innocent battling between life and death

बालोद। गुरुवार को कांकेर जिले के कोरर स्टेट हाईवे पर सड़क दुर्घटना में हुए सात स्कूली बच्चों की मौत में दो बच्चे बालोद जिले के गुरुर ब्‍लाक के ग्राम धनेली के रहने वाले हैं। दोनों मृतक बच्चे मानव कुमार (8 वर्ष) व कु. कुमकुम (10 वर्ष) भाई बहन हैं। आज शुक्रवार को गृह ग्राम धनेली में दोनों बच्‍चों का अंतिम संस्कार किया गया। इस घटना से गांव में मातम छा गया हैं।

क्षेत्रीय विधायक संगीता सिन्हा सहित तमाम जनप्रतिनिधि, क्षेत्र एवं ग्रामवासी अंतिम संस्कार में मौजूद रहे। वहीं विधायक संगीता सिन्हा ने बच्‍चों के स्‍वजनों से मिलकर गहरा दुख जताते हुए उन्हें ढांढस बंधाया और शोकाकुल परिवार को संबल देने की प्रार्थना की। साथ ही स्‍वजनों को 25-25 हजार रुपये की मुआवजा राशि बतौर नगद प्रदान किया।

इस दौरान विधायक संगीता सिन्हा भी भावुक हो गईं। उन्‍होंने कहा कि बच्चे परिवार की जान होते हैं। उनकी खिलखिलाती हंसी अगर किसी दुर्घटना की भेंट चढ़ जाए तो माता-पिता परिवार को असहनीय पीड़ा होती है और यह पीड़ा उम्र भर दिलों में घर कर जाती हैं।

दोनों मृतक बच्चों के पिता के नाम महेश्वर और मां का नाम डामिन बाई है। महेश्वर एक किसान है। करीब 12 वर्षों से अपने गृह ग्राम धनेली को छोड़ कांकेर जिले के कोरर से 5 किमी दूर स्तिथ ग्राम राड़वाही में रहते थे। मृतक के दादा ख़िलानंद और दादी रूपाबाई भी साथ ही रहते थीं।

सात मासूम छात्रों की मौत –

कांकेर जिले के ग्राम कोरर में गुरूवार शाम एक भीषण सड़क हादसे में सात स्कूली बच्चों की मौत हो गई है। बच्‍चों के स्कूल से लौटने के दौरान उनके आटो को एक तेज रफ्तार ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। मृतक बच्चों की आयु चार से सात वर्ष तक है। आटो में कुल आठ बच्चे सवार थे।

एक पांच वर्षीय छात्र गौतम मंडावी तथा आटो ड्राइवर भावेश कुमार को गंभीर हालत में रायपुर मेडिकल कालेज रेफर किया गया है। टक्कर इतनी तेज थी कि आटो के परखच्चे उड़ गए हैं। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया है। पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है। ड्राइवर की तलाश की जा रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर इस घटना पर दुख जताया है। उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिया है कि हर संभव मदद करें।

आरोपी ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार –

कोरर में सड़क हादसे में सात स्कूली बच्‍चों की मौत का आरोपित ट्रक चालक को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित ट्रक चालक की गिरफ्तारी कांकेर में हुई है। आरोपित बेमेतरा जिला के मारो नादघाट का निवासी है। भानुप्रतापपुर में सीमेंट खाली कर वापस लौट रहा था। उसी दौरान स्कूली बच्‍चों की आटो को जोरदार टक्कर मारी थी। हादसे के बाद से ट्रक चालक आरोपित फरार था।

आज कोरर बंद –

इधर, घटना के बाद से इलाके में सन्नाटा पसर गया है। कोरर के आसपास के ग्रामीण इलाके भी वीरान नजर आ रहे हैं। आज सुबह सभी व्यापारियों ने अपनी दुकानों को बंद रखा। इलाके के सभी व्यापारी सुबह एक जगह एकत्रित होकर बच्चों को श्रद्धांजलि दी। वहीं आज जिले के सभी प्राइवेट स्कूलों ने भी एक दिन की छुट्टी घोषित की है।

जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा मासूम –

मालूम हो कि गुरुवार को कांकेर जिले के कोरर चिल्हाटी चौक के पास हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में सात स्कूली बच्‍चों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आटो में आठ बच्चे सवार थे। यह कोरर थाना क्षेत्र का मामला है। इस दुर्घटना में आटो में सवार दो बच्चों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं पहले तीन बच्चों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। फिर दो और बच्चों की भी मौत हो गई थी। घटना में गंभीर रूप से घायल के बच्चा अभी भी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है।

 

 

 

 

 

 

 

holi-advt01
advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: