Trending Nowशहर एवं राज्य

कवासी लखमा के नार्को टेस्ट के लिए तैयार हैं सीएम… रखी एक शर्त

रायपुर। झीरम कांड मामले में चल हरी जांच को लेकर सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि वह आबकारी मंत्री कवासी लखमा के नार्को टेस्ट के लिए तैयार हैं। मगर इसी के साथ उन्होंने एक शर्त भी रखी है।

उन्होंने कहा कि एनआईए से केस वापस ले लिया जाए तब वह सभी का नार्को टेस्ट करवाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह, मुकेश गुप्ता, कवासी लखमा हम सबका नार्को टेस्ट कराएंगे।

बता दें कि उन्होंने यह बयान झीरम घाटी जांच आयोग के कार्यकाल बढ़ाने को लेकर बयान दिया है। उन्होंने आगे कहा कि आयोग फैक्ट फाइडिंग नहीं कर सकती। जांच एजेंसी ही असली जांच करती है। उन्होंने आगे कहा कि एनआईए को झीरम घाटी का केस लौटा देना चाहिए।

Share This: