Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : 10 लाख के दो इनामी नक्सली गिरफ्तार, जंगल में जवानों को बड़ी सफलता

CG BREAKING: Two naxalites with prize money of 10 lakhs arrested, big success for the soldiers in the jungle

कांकेर। गश्त पर निकले बीएसएफ व डीआरजी को जवानों को बड़ी सफलता मिली है। गश्त पर निकले जवानों ने आमाबेड़ा क्षेत्र अंतर्गत मंडानार के जंगलों में 10 लाख के दो इनामी नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सलियों के पास से वाकी टाकी व टिफीन बम सहित बड़ी संख्या में नक्सल सामाग्री बरामद किया गया है।

दरअसल, जिले में नक्सल उन्मुलन अभियान के अंतर्गत आमाबेड़ा क्षेत्र में मंडानार, मसपुर, किलेनार, मण्डानार, तमोरा भुमकीपारा की ओर गश्त पर निकले बीएसएफ व डीआरजी की टीम के जवानों को जंगलों में देखकर दो संदिग्ध व्यक्ति भागने लगे। जिसके बाद जवानों ने घेराबंदी कर उनदोनों को पकड़ा। पूछताछ करने पर दोनों नक्सलियों द्वारा भीमा पोड़ीयाम निवासी ग्राम घोट पंचायत दुंगा जिला नारायणपुर निवासी बताया। साथ ही यह भी बताया कि वे वर्ष 2006 से नक्सल संगठन सदस्य के रूप में कार्य कर रहे हैं। इसमें से एक ने खुद को वर्तमान में जिला कांकेर में नक्सलियों के उत्तर बस्तर डिवीजन अंतर्गत किसकोड़ो एरिया कमेटी का कमाण्डर होना बताया, वहीं दूसरे नक्सली ने हिरदेश कुमेटी निवासी मलमेटा जिला कांकेर वर्तमान में जिले के किसकोड़ो एरिया कमेटी का सदस्य होना बताया।

गिरफ्तार नक्सलियों के कब्जे से दो नग वाकी टाकी सेट पोच, एक नग वाकी टाकी बैटरी, एक नग 5 किलोग्राम टिफिन बम, दो नग कुल्हाड़ी नग, दो नग नक्सली साहित्य, नक्सली पर्चा तथा 3350 रूपये नगद बरामद किया गया है। आमाबेड़ा क्षेत्र से गिरफ्तार दोनों नक्सलीयों पर दस लाख रूपये इनाम घोषित था। भीमा पोड़ीयाम उर्फ अनिल पर आठ लाख तथा हिरदेश कुमेटी पर दो लाख रूपये का इनाम घोषित किया गया था। दोनों नक्सलियों को रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

गौरतलब है कि सोमवार को गश्त के दौरान आमाबेड़ा में नक्सलियों के छुपाए गए पिस्टल व कारतूस बरामद हुए थे। जिले के नक्सल प्रभावित आमाबेड़ा क्षेत्र में नक्सल उन्मूलन आभियान में सर्चिंग पर निकले जवानो ने पिस्टल, देशी कट्टा व जिंदा कारतूस बरामद किया था। इसके अलावा मुत्तेखड़का जलप्रपात के पास नक्सलियों द्वारा छुपाया गया 1 नग देशी कट्टा, 1 नग देशी पिस्टल व 30 नग जिंदा कारतूस बरामद किया गया था। वहीं बीते दिनों आमाबेड़ा क्षेत्र के उसेली तथा गुमझीर के जंगलों में डीआरजी जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें बड़ी संख्या में नक्सल सामाग्री बरामद किया गया था।

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: