ADANI vs POLITICS : राहुल गांधी ने सदन में दिखाई अडानी और पीएम की ऐसी फोटो, स्पीकर बोले – ऐसा उचित नहीं

ADANI vs POLITICS: Rahul Gandhi showed such photo of Adani and PM in the House, speaker said – it is not fair
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान लंबी चौड़ी स्पीच दी. राहुल गांधी ने अग्निवीर के मुद्दे पर सरकार को घेरा और गौतम अडानी के साथ संबंधों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोला. राहुल गांधी ने ये सवाल भी उठाया कि देश जानना चाहता है कि प्रधानमंत्री के अडानीजी से कैसे रिश्ते हैं.
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गौतम अडानी के साथ संबंधों पर सवाल उठाते हुए पुरानी तस्वीरें निकालीं. इस पर लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला ने राहुल गांधी को टोका और कहा कि ऐसा उचित नहीं है. स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि सदन में पोस्टरबाजी नहीं होनी चाहिए. ओम बिरला ने इस पर सत्ता पक्ष की ओर इशारा करते हुए कहा कि ये भी राजस्थान के पोस्टर लाए हैं. ये बिल्कुल भी उचित नहीं है.
इसके बाद राहुल गांधी ने कहा कि ये पोस्टर नहीं है. उन्होंने कहा कि ये मोदीजी की पुरानी तस्वीर है जिसमें उनका चेहरा बहुत अच्छा दिख रहा है और पीछे अडानी भी है. वे अडानी के प्लेन में सवार हो रहे हैं तब की तस्वीर है. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि 2014 में जो अडानी दुनिया के अमीरों की सूची में 609वें नंबर पर थे, मोदीजी के दिल्ली आने के बाद शुरू हुए मैजिक के कारण इतने कम समय में दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बन गए.
राहुल गांधी ने सदन में दिखाई पुरानी तस्वीर –
राहुल गांधी ने सरकार पर नियमों में बदलावर कर मुनाफे वाले एयरपोर्ट्स अडानी को सौंपने का आरोप लगाया और ये भी कहा कि पीएम के इजराइल जाने के तुरंत बाद अडानी को डिफेंस सेक्टर का भी टेंडर मिल गया. जहाजों के मेंटेनेंस और स्माल आर्म्स का टेंडर भी अडानी को मिल जाता है. भारत और इजराइल का पूरा का पूरा रक्षा सौदा अडानीजी को मिल जाता है.
राहुल गांधी ने कहा कि इजराइल के एक दौरे से 90 फीसदी रक्षा सौदा अडानीजी के हाथ में चला गया. राहुल गांधी के आरोप पर सरकार की ओर से कानून मंत्री ने कड़ी आपत्ति जताई. कानून मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि इस तरह गंभीर आरोप नहीं लगाए जा सकते. आप जो कुछ भी आरोप लगाइए, उसके सबूत दीजिए. इस पर राहुल गांधी ने कहा कि दे देंगे सबूत.