Trending Nowशहर एवं राज्य

आकांक्षी जिला के सूचकांकों में कांकेर जिला का बेहतर प्रदर्शन, देश में आठवां स्थान प्राप्त

कांकेर। आकांक्षी जिला के सूचकांकों में कांकेर जिला ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए पूरे देश में आठवां स्थान प्राप्त किया है। इसके साथ ही स्वास्थ्य एवं पोषण के सूचकांकों में कांकेर जिला ने छठवां रैंक प्राप्त किया है। उल्लेखनीय है कि देश के 112 जिलों को आकांक्षी जिला घोषित किया गया है। इन जिलों में संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों जैसे- स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि, बुनियादी ढांचा, वित्तीय समावेशन एवं कौशल उन्नयन सहित विभिन्न 49 सूचकांकों पर नीति आयोग द्वारा समीक्षा किया जाता है एवं उपलब्धियों पर रैंकिंग दी जाती है, जिसमें कांकेर जिला ने आठवां स्थान प्राप्त किया है। कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि शासन द्वारा संचालित सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन करते हुए जिलेवासियों को लाभान्वित किया जाये।

Share This: