Trending Nowअन्य समाचार

Horoscope Today 7 January 2023: मिथुन, तुला, मकर, मीन राशि वाले सावधान, न करें ये काम, जानें आज का राशिफल

Horoscope Today 7 January 2023, Aaj Ka Rashifal, Daily Horoscope: पंचांग के अनुसार आज प्रतिपदा तिथि रहेगी. आज पुरे दिन पुनर्वसु नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, ऐन्द्र योग का साथ मिलेगा.

अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो हंस योग व मेष, कर्क, तुला, मकर राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा. चन्द्रमा रात्रि 08:23 के बाद कर्क राशि में रहेगे. आज का शुभ समय दो है. दोपहर 12:15 से 01:30 बजे तक अभिजीत मुहूर्त एवं दोपहर 02:30 से 03:30 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया रहेगा. वहीं सुबह 09:00 से 10:30 बजे तक राहुकाल रहेगा. आइए जानते हैं आज का राशिफल  (Rashifal in Hindi)-

मेष राशि- होटल बिजनेस में अच्छी खबर मिल सकती है. जॉब करने वालों के लिए समय अच्छा रहेगा. सप्ताहांत पर सेहत का मामले में दिन बेहतर रहेगा लेकिन फिर भी सतर्क रहें. वासी, सुनफा, एन्द्र और बुधादित्य योग के बनने से नई जॉब की स्थिति बन सकती है. फैमली लाइफ में सब आपकी बातों से सहमत होंगे. लाइफ पार्टनर के साथ घरेलु कार्यो में सहयोग करना आपके लिए हितकर रहेगा. कुछ थकान तो होगी लेकिन लाइफ पार्टनर के साथ आपकी अच्छी बनेगी. विद्यार्थी शॉर्टकट को दूर कर कठोर परिश्रम से बेहतर परिणाम प्राप्त करेंगे.

वृषभ राशि- बिजनेस में आप हर मुश्किल परेशानी को आसानी से हल कर पाएंगे. वर्कस्पेस पर सर्तक रहते हुए आप अपने कार्य को पूरा करेंगे. परिवार में सभी के साथ आपकी अच्छी बनी रहेगी. लव और लाइफ पार्टनर के साथ छोट-मोटा विवाद हो सकता है. सामाजिक स्तर पर राजनैतिक छवि बन सकती है. डायबिटीज की समस्या हो सकती है. ऑफिस की तरफ से यात्रा पर जाने की योजना बना रहे हैं, तो दोपहर 12:15 से 1:30 और 2:30 से 3:30 बजे के मध्य करें.

मिथुन राशि- बुधादित्य, वासी, एन्द्र और सुनफा योग के बनने से बिजली उपकरणों से जुड़े बिजनेस मैं आपके हाथ लाभ होगा. वर्कस्पेस पर कई दिनों से की जा रही कठोर परिश्रम से ट्रांसफर और प्रमोशन के चांस बन सकते हैं. दांतों में सुजन से आप परेशान रहेंगे. संबंधों में हो रहे मनमुटाव दूर होंगे. निजी और और व्यावसायिक जीवन में परिवार की सलाह आपके काम आएगी. तकनीकी से जुड़े विद्यार्थी के लिए दिन सामान्य रहेगा. अचानक यात्रा की योजना बन सकती है.

कर्क राशि- वेब डिजाइनिंग और प्रिंट मीडिया बिजनेस में आपको सर्तक रहना होगा. वर्कस्पेस पर आपको कठोर परिश्रम के साथ अतिरिक्त समय देना पड़ेगा. सप्ताहांत पर तीसरा व्यक्ति की एंट्री से परिवार का महौल गड़बड़ा सकता है. लव और लाइफ पार्टनर के साथ आपका तालमेल अच्छा नहीं रहेगा. महत्वपूर्ण कागजात को ध्यान पूर्वक पढ़कर ही सिग्नेचर करें. तनाव को लेकर अनिद्रा की समस्यां से आप परेशान रहेंगे. विद्यार्थियों के लिए दिन कठिनाइयों से भरा रहेगा. विद्यार्थी पढ़ाई करते समय एकाग्रता बनाए रखें तब ही आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर पाएंगे.

सिंह राशि- बिजनेस में सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे. आप बिजनेस में किसी तरह का रिस्क ले सकते है. ऑफिस में मीटिंग में बिजी रहेगें. यात्रा का भी योग बना हुआ है. आपके अधुरे कार्य पूरा होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा. नियमित चेकअप करवाते रहें और डॉक्टर की दी गई सलाह का पालन करें. वासी, सुनफा और बुधादित्य योग के बनने से परिवार में हो रहे विवाद समाप्त होगा. खर्चों पर रोक लगाने से आपके बजट में सुधार होगा. धार्मिक कार्यक्रम को लेकर किसी प्रकार की यात्रा का प्लान बन सकता है.

कन्या राशि- पार्टनरशिप बिजनेस में आपको लाभ होगा. जिसे आप सही जगह पर निवेश करेंगे. वर्कस्पेस पर प्रमोशन के चांस बन सकते है. आत्मविश्वास से आपके हर कार्य बनते जाएंगे. सिंगल से डबल होने के चांस बन सकते है. माता-पिता के सहयोग से आपके हाथ लाभ लग सकता है. सोशल मीडिया पर स्टेट्स को लेकर थोड़े परेशान हो सकते है. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थी को कोई अच्छी खबर मिल सकती है.

तुला राशि- पूर्व में किए गए निवेश से आपको लाभ होगा जिससे आपके बिजनेस की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा. वर्कस्पेस पर आपको नए अवसर हाथ लग सकते हैं. यात्रा के समय नए लोगों से मुलाकात हो सकती है. छाती में दर्द की समस्या हो सकती है. लव लाइफ में नए प्रेम संबंध बन सकते है. परिवार के साथ समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा. खिलाड़ियों को किसी गतिविधि में सफलता मिलेगी.

वृश्चिक राशि- वर्कस्पेस पर टीम लीडर के साथ विवाद न करें. महत्वपूर्ण निर्णय के लिए ये समय ठीक नहीं है. परिवार में बहस भरा दिन रहेगा. लव और दांपत्य जीवन में आपको संबंधों में ईमानदारी रखने की जरूरत है. सामाजिक प्लेटफॉर्म पर आप द्वारा की गई टिका-टिप्पणी आपके गले की फांस बन सकती है. मैनेजमेंट के विद्यार्थी के लिए दिन परेशानियों से भरा रहेगा.

धनु राशि- बुधादित्य, वासी, एन्द्र और सुनफा योग के बनने से मेडिकल और सर्जिकल बिजनेस में आपको किसी विदेशी कंपनी से ऑर्डर मिल सकता है. सप्ताहांत पर आपके वर्क को लेकर बॉस आपको प्रोत्साहित करेंगे. परिवार के बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा. लाइफ पार्टनर से आपके संबंधों मजबूत होंगे.सेहत संबंधी कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.परिवार के किसी मुख्य सदस्य के स्वास्थ्य में सुधार आने से आपके चेहरे पर खुशियां आएगी. विद्यार्थी पढ़ाई को लेकर गंभीर हो जाएं.

मकर राशि- होटल, फूड आदि से जुडे बिजनेस में अचानक मांग बढ़ सकती है. जिससे पुराना नुकसान भी पूरा कर सकते हैं. वर्कस्पेस पर पूरे दिन उत्साह से भरपूर रहेंगे.  बदलते को मौसम को ध्यान में रखें सर्दी की समस्यां से आप परेशान रहेंगे. लाइफ पार्टनर के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे. परिवार के साथ खुशियों के पल बिताएंगे. उच्च शिक्षा विद्यार्थी को प्री-प्लान वर्क में सफलता मिलेगी. परिवार के साथ किसी ट्रिप की योजना बन सकती है.

कुंभ राशि- बुधादित्य, एन्द्र, सुनफा और वासी योग के बनने से बिजनेस में आपको अच्छा खासा धन लाभ होगा. परिवार बिजनेस को नए तरह से शुरुआत करने में आप सफल होंगे. किसी ऑर्डर के लिए ऑफिस से जुड़े कार्यों को लेकर यात्रा करनी पड़ सकती है. दांपत्य जीवन में नए सदस्य के आने से खुशहाली भरा माहौल रहेगा. सेहत के मामले में दिन आपके लिए बेहतर साबित होगा. परिवार के साथ आपके संबंधों बेहतर होंगे. विद्यार्थी सकारात्मक सोच के साथ अपनी पढ़ाई पर ध्यान देंगे.

मीन राशि- मार्केटिंग बिजनेस में आपको सर्तक रहना होगा. वर्कस्पेस पर आलस के चलते किसी के गुस्से को झेलना पड़ सकता है. यात्रा में आपको कुछ बदलाव करने होंगे. सामाजिक स्तर पर पोस्ट को लेकर सर्तक रहें. परिवार में किसी कारण से संबंधों बिगड़ सकते है. दांपत्य जीवन में आप अपने पार्टनर की भावनाओं का सम्मान करेंगे.
खिलाड़ियों थकान महसूस करेंगे.

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: