CG BREAKING : साथियों पर फायरिंग करने वाला सनकी जवान गिरफ्तार, प्रधान आरक्षक की हुई थी मौत !

CG BREAKING: Crazy jawan arrested for firing on colleagues, head constable was killed!
कांकेर। पीजी कॉलेज में भानुप्रतापपुर उपचुनाव के बाद ईव्हीएम मशीन को सुरक्षित रखने के लिए बनाये गये स्ट्रॉग रूम में 11वीं बटालियन बीएसएफ के जवानों की तैनाती की गई थी। यहां तैनात जवानों के आपसी विवाद के बाद आरक्षक पुरषोत्तम सिंग ने रविवार सुबह 08 बजे अपनी इंसास रायफल से प्रधान आरक्षक सुरेंद्र भगत को गोली मार दी, जिसमें सुरेंद्र भगत की मौके पर ही मौत हो गई है। इसके बाद आरोपित जवान ने एक और आरक्षक बृजेश भरद्वाज पर भी गोली चलाई, लेकिन उसकी किस्मत अच्छी थी कि वह बच गया। जवान को गिरफ्तार कर लिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फायरिंग करने के बाद आरक्षक पुरषोत्तम सिंग स्ट्रॉग रूम के अंदर अपने आप को बंद कर लिया था, जिसे मौके पर पंहुची पुलिस ने आरोपित आरक्षक पुरषोत्तम सिंग को पकड़ लिया है। पुलिस अधिकारी गोली मारने वाले आरोपित जवान से पूछताछ कर रही है। बस्तर संभाग में नक्सल इलाकों में तैनात जवानों के बीच आपसी संघर्ष में फायरिंग की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी जवानों द्वारा अपने ही साथी जवानों पर फायरिंग की घटनाएं घटित हो चुकी हैं। जिसमें कई जवानों की मौत हो चुकी है।