Trending Nowशहर एवं राज्य

VIDEOCON – ICICI CASE : पूर्व सीईओ चंदा कोचर, पति दीपक को 3 दिन की सीबीआई हिरास्त !

VIDEOCON – ICICI CASE: CBI custody of former CEO Chanda Kochhar, husband Deepak for 3 days!

नई दिल्ली. आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को अदालत ने तीन के लिए सीबीआई की हिरासत में भेज दिया है. वीडियोकॉन-आईसीआईसीआई बैंक धोखाधड़ी के इस केस सीबीआई ने शुक्रवार को दोनों को गिरफ्तार किया था. इसके बाद सीबाआई ने अदालत से दोनों आरोपियों की तीन दिन की कस्टडी मांगी थी.

Share This: