मंत्री डहरिया ने सेमरिया के लिया भेजा चूल्हा, बूथ अध्यक्ष व उपसरपंच ने किया वितरण

Minister Dahria sent the stove to Semaria, booth president and deputy sarpanch distributed
रायपुर. ग्राम पं सेमरिया (न) में आज मत्री. डॉ. शिव कुमार डहरिया आरंग विधानसभा द्वारा भेजा गया चूल्हा वितरण किया गया, जिसमें नंद साहू बूथ अध्यक्ष, पूर्व सरपंच एवं उपसरपंच नंदू लाल साहू, ब्लॉक अध्यक्ष कॉंग्रेस सेवादल चंदखुरी जय साहू, छन्नू लाल साहू, अरुण साहू, छन्नू यादव गौठान अध्यक्ष, विकास बंजारे, रुखम सिन्हा, पूना राम, गोकुल साहू महासचिव युवा कॉंग्रेस आरंग एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।