Trending Nowशहर एवं राज्य

शिक्षक ने की पत्नी की हत्या, फिर पहुंचा थाने, पुलिस को कही ये बात….

गरियाबंद। जिले के एक शिक्षक ने अपनी शिक्षिका पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी है। इसके बाद आरोपी ने स्वयं थाने जाकर आत्समर्पण कर दिया। ये घटना जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र की है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान मजरकट्टा निवासी डोमनकांत ध्रुव शिक्षाकर्मी इंडागाव में था जो कि छूरा के समीप पीपरछेड़ी का निवासी था और उसकी पत्नी मीणा ध्रुव धमतरी जिले के मोहन्दी निवासी भी शिक्षा कर्मी गंजईपुरी में पदस्थ थी।

पुलिस ने बताया कि दोनो मजरकट्टा में मकान बनाकर रहते थे। बीती रात को आरोपी डोमनकांत अपनी पत्नी के ऊपर कोई घातक हथियार से हमला कर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया और स्वयं रात दस बजे सीटी कोतवाली पहुचकर घटना की जानकारी दी।इस जानकारी के साथ देर रात पुलिस टीम मौके पर पहुची और घर को सीलबंद कर शनिवार को सुबह पुनः पुलिस मौके पर पहुची और मृतिका के परिजनों को बुलाकर शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे है।

वही मृतिका के परिजनो ने बताया कि आरोपी डोमन नशे का आदि था जो आए दिन अपनी पत्नी के साथ शराब के नशे में विवाद किया करता था,मृतिका के एक दस वर्ष का बेटा और तीन वर्ष की बेटी थी।

Share This: