Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : कुम्हारी हादसे में अनाथ बच्ची को गोद लेगी भूपेश सरकार, सीएम ने किया ट्वीट

CG BREAKING: Chhattisgarh government will adopt the girl who lost her parents in Kumhari under-construction over bridge accident, CM tweeted

रायपुर। कुम्हारी में निर्माणाधीन ओवर ब्रिज से एक मोटरसाइकिल गिरने से दम्पत्ति की मृत्यु हो गई और माता-पिता की असमय मृत्यु से बच्ची अनाथ हो गई। सीएम भूपेश बघेल ने यह ऐलान किया है कि छत्तीसगढ़ सरकार उसे गोद ले रही है। उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी हैं।

सीएम ने किया ट्वीट –

कुम्हारी में निर्माणाधीन ओवर ब्रिज से एक मोटरसाइकिल गिरने से दम्पत्ति की मृत्यु की घटना बेहद दुखद है।

जिला प्रशासन को दुर्घटना में घायल बच्ची को बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।

जिम्मेदारों के विरुद्ध तत्काल दंडात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

इस दुखद घटना में अनाथ हुई बच्ची अब हम सबकी जिम्मेदारी है।

हमने इस बच्ची को गोद लेने का निर्णय लिया है।

बच्ची की समस्त जिम्मेदारी अब सरकार की है।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: