Trending Nowशहर एवं राज्य

लोकसभा में उठा CG. का मुद्दा – सांसद संतोष पांडेय ने इस अंदाज़ में कहा, डोली लूटी राह में सहसा धोखेबाज कहारों से…

रायपुर सांसद संतोष पांडेय ने आज छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन सट्टे में राज्य सरकार के अफसरों की संलिप्तता का उल्लेख करते हुए इसकी जांच कोयला घोटाले की तरह केंद्रीय स्तर पर कराने की मांग की।

भाजपा सांसद संतोष पांडेय ने शायराना अंदाज में छत्तीसगढ़ की जनता का दर्द बयां करते हुए कहा कि मांझी छला गया था पहले अपनी ही पतवारों से, राह में सहसा डोली लुट गई धोखेबाज कहारों से..! उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ जिन हाथों को सौंपा गया, वे ही छत्तीसगढ़ को लूट रहे हैं। उन्होंने छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराध, कोयला घोटाला, अवैध शराब बिक्री, सट्टा और जुआ में शासकीय अधिकारियों की संलिप्तता एवं प्रदेश में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला।

राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय ने आज लोकसभा में अपनी बात रखी। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस प्रकार ईडी ने छत्तीसगढ़ में कोयला में हुए भ्रष्टाचार की जांच की, उसी प्रकार शराब में हो रहे भ्रष्टाचार और महादेव एप जैसे ऑनलाइन सट्टा में संलिप्त अधिकारियों के खिलाफ केंद्र सरकार जांच कराये।

उल्लेखनीय है कि कोयला घोटाले, अवैध वसूली में छत्तीसगढ़ के आईएएस अधिकारी और मुख्यमंत्री की डिप्टी सेक्रेटरी सहित अन्य कारोबारी न्यायिक हिरासत में हैं।ईडी ने जांच कर चार्जशीट दाखिल कर दी है और 152.31 करोड़ की संपत्ति अटैच की है। इनमें मुख्यमंत्री की डिप्टी सेक्रेटरी की संपत्तियां भी शामिल हैं।

संतोष पांडे ने कहा रेत, माफिया

भू माफिया ,जंग़ल माफिया, छ ग में हत्या आम बात हो गई है, भगवान के नाम पर शंकर जी महादेव के नाम पर सट्टा जुआ मुख्य मंत्री गृह मंत्री के ज़िले से संचालित हो रहा है।

advt_01dec2024
carshringar
Share This: