Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : 27 स्कूलों के 86 कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई, भड़के कलेक्टर ..

CG BREAKING: Action will be taken against 86 employees of 27 schools, collector furious ..

कोण्डागांव. जिले के 27 स्कूलों के 86 कर्मचारियों पर कार्रवाई होगी। इसके लिए एसडीएम ने जिला शिक्षा अधिकारी को रिपोर्ट भेजा है। वहीं कलेक्टर ने कार्रवाई के भी निर्देश दे दिए है।

दरअसल, शनिवार को केशकाल विकासखण्ड में सभी शासकीय विद्यालयों की जांच कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर एसडीएम द्वारा किया गया। जनदर्शन में विभिन्न विद्यालयों में शिक्षकों द्वारा समयानुसार कक्षाओं के संचालन ना किये जाने तथा शिक्षकों की अनुपस्थिति के सम्बंध में ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गई थी। जिसे गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर द्वारा सभी अनुविभागीय अधिकारियों को अनुभाग अंतर्गत आने वाले विद्यालयों की जांच कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था।

27 स्कूलों में 86 कर्मचारी ड्यूटी में नहीं आए थे

शनिवार को एसडीएम शंकरलाल सिन्हा के द्वारा तहसीलदार आशुतोष शर्मा, नायब तहसीलदार दयाराम साहू, बीईओ प्रभुलाल केमरो, मंडल संयोजक गजेंद्र धुर्डे, राजस्व निरीक्षक ईश्वर नाग, रामलाल नेताम एवं संकुल समन्वयकों के 8 दलों का गठन कर सभी स्कूलों में एक साथ जांच हेतु किया गया था। शनिवार प्रातः स्कूलों को देखते हुए प्रातः 7ः30 बजे से ही स्कूलों की जांच प्रारम्भ कर दी गई। जहां एसडीएम द्वारा सभी स्कूलों में जा कर स्वयं जांच की गई। 27 स्कूलों की जांच में 86 विद्यालयीन कर्मचारी बिना पूर्व सूचना अनुपस्थित पाये गए। जिसमें प्राचार्य, व्याख्याता, प्रधान अध्यापक, सीएसी, शिक्षक, सहायक शिक्षक, क्लर्क, पीटीआई, भृत्य शामिल थे।

इन स्कूलों के सभी कर्मचारी थे अनुपस्थित

जिसमें पूर्व माध्यमिक शाला जामगांव, प्राथमिक शाला कोदोभाट में सभी कर्मचारी अनुपस्थित प्राप्त हुए। जिसपर एसडीएम द्वारा प्रकरण तैयार कर जिला शिक्षा अधिकारी को भेजा गया है। जिस पर कलेक्टर द्वारा नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं

advt_01dec2024
carshringar
Share This: