CG BREAKING: Decomposed dead body found in nursery, stir ..
जांजगीर-चांपा। जिले के ग्राम देवरहा में 45 वर्षीय शख्स की सड़ी-गली लाश एक नर्सरी से बरामद हुई है। मृतक की शिनाख्त दरस राम सूर्यवंशी के रूप में हुई है। वो 28 नवंबर को अपने घर कैलाश नगर पिसोद से किसी काम से निकला था, लेकिन फिर वापस नहीं लौटा। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी उमेश साहू ने बताया कि उन्हें शुक्रवार देर शाम ग्रामीणों ने सूचना दी थी कि देवराहा ग्राम की नर्सरी में एक व्यक्ति की लाश सड़ी-गली हालत में पड़ी हुई है। वे तुरंत अपनी टीम के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुए। शव की शिनाख्त ग्रामीण नहीं कर पा रहे थे। लाश की जांच करते हुए उसकी पैंट की जेब से व्यक्ति का आधार कार्ड मिला। जिस पर दरस राम सूर्यवंशी (45 वर्ष), निवासी कैलाश नगर पिसोद लिखा हुआ था।
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असल वजहों का खुलासा हो सकेगा। इसके बाद ही पता चल सकेगा कि व्यक्ति की मौत किसी हादसे के चलते हुई या उसकी हत्या की गई है। पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दे दी।