फिर हिली धरती, अब अमृतसर समेत पंजाब में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.1 रही तीव्रता
पंजाब के अमृतसर में सोमवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.1 रही।नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप का केंद्र 145 किलोमीटर अमृतसर से पश्चिम में पाकिस्तान के चिनिओट शहर से 8 किलोमीटर दूर था, जो जमीन से 10KM नीचे है। पाकिस्तान के चिनिओट में इसकी तीव्रता 4.2 मैग्नट्यूट मापी गई। अभी तक किसी भी जानी-माली नुकसान की सूचना नहीं मिली है।