CG BREAKING: The death of 12 cattle stirred up, the situation is getting worse, the staff and officers of the animal department reached ..
कबीरधाम। मुख्यालय के बोड़ला विकासखंड से 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम भोंदा में जंगल से चरकर लौटे 12 मवेशियों की मौत हो गई है और करीब 10 से अधिक गाय और बैल बीमार पड़ गए। इस खबर से प्रशासन में हडक़ंप मच गया और मौके पर पशु विभाग के कर्मचारी व अधिकारी टीम के साथ पहुंच गए हैं और मवेशियों का इलाज किया जा रहा है।
मामला बोड़ला विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत भोंदा का है। इस विषय में ग्रामीण श्यामलाल पटेल ने बताया कि कल से गांव में मवेशी मवेशियों की अचानक मौत हो रही थी, कल पांच मवेशियों की मौत के बाद उन्होंने घटना की सूचना पशु विभाग को दी। इस पर ग्रामीणों की सूचना पर पशु विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंच तत्काल गांव के गंभीर हालत में मिले मवेशियों के इलाज में जुट गए, लेकिन फिर भी उनके पहुंचने के बाद भी 5 से अधिक मवेशियों ने दम तोड़ दिया।
ग्राम भोंदा के पूर्व सरपंच माखन पटेल व अन्य लोगों ने बताया कि 2 दिनों में 12 से अधिक मवेशियों की मौत हो गई है और गांव में कई मवेशी बीमारी की हालत में पड़े हुए हैं। उन्होंने बताया कि गांव के किसानों के बैलों के अलावा दूध देने वाली गायों के भी की भी मौत हुई है। इनमें भोंदा के किसान महंगू पटेल के 2, पति राम के भी 2 बैल, महादेव पटेल की एक गाय, सम्मत पटेल व कंचराम पटेल के 1-1 गाय, दो लावारिस मवेशियों सहित 12 मवेशियों की मौत से गांव में हडक़ंप मच गया है।