Trending Nowशहर एवं राज्य

TWITTER BLUE LAUNCHED IN INDIA : भारत में ट्विटर ने किया ब्लू पेड सब्सक्रिप्शन शुरू, हर महीने देने होगा इतना चार्ज

TWITTER BLUE LAUNCHED IN INDIA: Twitter has started blue paid subscription in India, will have to pay this much charge every month

डेस्क। भारत में सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर ने अपना ट्विटर ब्लू पेड सब्सक्रिप्शन शुरू कर दिया है. जिसके लिए अब आपको 719 रुपए हर महीने देने होंगे. देश के कुछ यूजर्स ने ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन के लिए मिले संकेतों को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है. आपको बता दे कि भारत में Twitter Blue की कीमत अमेरिका के मुकाबले ज्यादा रखी गई है.

देना होगा चार्ज –

कुछ यूजर्स द्वारा शेयर की गई तस्वीरों के अनुसार, भारतीयों से प्रति माह 719 रुपए का शुल्क लिया जा रहा है, जो कि $8.93 है. हालांकि यह सामान्य $8 शुल्क से ज्यादा है. ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने ट्विटर ब्लू को लागू करते हुए कहा था कि विभिन्न देशों में परचेसिंग पावर के अनुपात में कीमत को समायोजित किया जाएगा. कुछ ही लोगों को ट्विटर ब्लू के लिए संकेत मिले हैं.

पैसा का होगा इस्तेमाल –

ब्लू टिक के लिए पैसे वसूलने की योजना पर एलन मस्क ने कहा कि यूजर्स से मिलने वाली रकम का इस्‍तेमाल ट्विटर के कंटेंट क्रिएटर को प्रोत्‍साहित करने में किया जाएगा. इससे पहले 6 नवंबर को मस्क ने पुष्टि की थी कि भारत में ट्विटर ब्लू के 1 महीने से भी कम समय में शुरू होने की उम्मीद है.

Share This: