उत्तर प्रदेश में शुक्रवार का दिन हादसों से भरा रहा. इस बीच बरेली के बाद मथुरा से सड़क हादसे की दर्दनाक खबर सामने आई है. यहां यमुना एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार देर रात हुए सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना मथुरा जिले के सुरीर थानाक्षेत्र की है.
यमुना एक्सप्रेस वे के माइलस्टोन 87 की है घटना
सड़क हादसे की जानकारी देते हुए मथुरा पुलिस ने बताया कि, मथुरा के सूरीर थाना क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस वे के माइलस्टोन 87 पर 2 कारों के आपस में टकरा जाने से 4 लोगों की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. मथुरा पुलिस ने बताया कि, स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को मथुरा जिला अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल, पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
