
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में एमसीडी चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। दिल्ली राज्य निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि दिल्ली नगर निगम चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गई है। 4 दिसंबर को वोटिंग होगी और 7 दिसंबर को नतीजे आएंगे। चुनाव के घोषणा के साथ ही प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। दिल्ली चुनाव आयुक्त ने चुनाव की तारीखों का ऐलान करते हुए कहा कि दिल्ली में 70 में 68 विधानसभा में 250 वॉर्ड चुनाव के लिए निर्धारित हैं। दिल्ली कैंट और दिल्ली विधानसभा एमसीडी से बाहर हैं। इनमें से 42 सीटें SC के लिए और 104 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। वहीं SC महिलाओं के लिए 21 सीटें आरक्षित हैं।
चुनाव तिथियां
नामांकन की तिथि – 7 नवंबर से 14 नवंबर तक
नामांकन वापसी की आखिरी तारिख – 19 नवंबर
मतदान – 4 दिसंबर, सुबह 8 से शाम साढ़े 5 बजे तक
मतगणना – 7 दिसंबर
मतदाता – 1 करोड़ 46 लाख 73 हजार
हर वार्ड में खर्च की सीमा – 8 लाख