Trending Nowशहर एवं राज्य

ACCIDENT BREAKING : NH-30 पर बस हादसा, 15 की मौत, 34 लोग घायल

ACCIDENT BREAKING: Bus accident on NH-30, 15 killed, 34 injured

रीवा। प्रदेश में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं। इसी बीच रीवा से भी एक बड़े सड़क हादसे की खबर सामने आई है। इस हादसे में बस चालक सहित 15 लोगों की मौत हो गई। वहीं इस सड़क हादसे में 34 से ज्यादा लोग घायल हो गए है।

मिली जानकारी के अनुसार, यूपी से रीवा जा रही यात्री बस और ट्रक के बीच भिड़ंत हो गई। इस दौरान एक अन्य वाहन भी ट्रक और बस से टकरा गया। इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई और दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए है।

हादसे की जानकारी मिलते ही कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंच गए हैं। साथ ही प्रशानिक अमला भी मौके पर पहुंच कर बचाव कार्य शुरू कर दिया है। वहीं इस हादसे में शामिल एक वाहन का चालाक मौके से वाहन लेकर फरार हो गया है। साथ ही हादसे के बाद ट्रक में सवार लोग भी मौके से फरार हो गया है।

Share This: