Trending Nowशहर एवं राज्य

युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष का भव्य स्वागत,प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा- मौजूदा सरकार हर मोर्चे पर फेल

सरगुजा। जिले में प्रथम आगमन पर युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत का रेलवे स्टेशन से बाइक रैली निकालकर गांधी चौक में भव्य स्वागत किया गया. दरअसल भाजपा संगठन में फेरबदल करते हुए नव युवा रवि भगत को युवा मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के बाद पहली बार सरगुजा पहुंचे.

इस दौरान भाजयुमो के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी के साथ खराब सड़कों को देखते हुए सांकेतिक रूप से सीमेंट ,गिट्टी,बालू से तौलकर कांक्रीट मसाला तैयार कर खराब सड़कों को भरने का काम किया गया. इधर प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मौजूदा सरकार हर मोर्चे पर फेल है.

यही वजह है कि इस क्षेत्र में विधायक, मंत्री होने के बावजूद भी सड़कों की दुर्दशा भयावह है, और  कहा कि आने वाले समय मे युवा मोर्चा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित कर बूथ लेवल तक सरकार की नाकामी को बताने का प्रयास किया जाएगा।

birthday
Share This: