CG APPOINTMENT BREAKING : हिमाचल प्रदेश चुनाव में रायपुर के पूर्व मेयर प्रमोद दुबे को बनाया गया ऑब्जर्व, देखें आदेश…
![](https://khabarchalisa.com/wp-content/uploads/2022/10/WhatsApp-Image-2022-10-08-at-6.48.49-PM-750x450.jpeg)
CG APPOINTMENT BREAKING: In Himachal Pradesh elections, former mayor of Raipur Pramod Dubey was observed, see order…
रायपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा रायपुर के पूर्व महापौर प्रमोद दुबे को हिमाचल प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए जिला-मंडी में 33-मंडी विधानसभा क्षेत्र के लिए पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है। हिमाचल प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला ने आदेश जारी किया है। राजीव शुक्ला ने कहा है की मुझे विश्वास है कि आपके अमूल्य अनुभव और प्रतिबद्धता से पार्टी को अत्यधिक लाभ होगा।