Trending Nowशहर एवं राज्य

JAMMU KASHMIR : पुलिस को मिला संदिग्ध गुब्बारा, लिखा – I LOVE PAKISTAN, पूरे इलाके में हाई अलर्ट जारी

JAMMU KASHMIR: Police found suspicious balloon, wrote – I LOVE PAKISTAN, high alert issued in the entire area

डेस्क। जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आज शनिवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से पुलिस ने एक संदिग्ध गुब्बारा बरामद किया। विमान के आकार के इस गुब्बारे पर ‘आई लव पाकिस्तान’ लिखा था। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि इसकी जांच की जा रही है। पीले रंग के गुब्बारे पर अंग्रेजी और उर्दू में ‘आई लव पाकिस्तान’ लिखा था। संदिग्ध गुब्बारा बरामद होने के बाद पूरे इलाके में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

चाम बाग के पास से ये गुब्बारा जब्त किया गया –

गुब्बारे को आगे की जांच के लिए पुलिस अधिकारियों को सौंप दिया गया है। पाकिस्तान इंटरनेशनल बॉर्डर के पास कठुआ जिले के चाम बाग इलाके के पास से ये गुब्बारा जब्त किया गया। संदिग्ध गुब्बारा मिलने के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आस-पास के इलाके में तलाशी ली, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। वहीं, पुलिस ने ये पता लगाने में जुट गई है कि कहीं ये उन स्थानीय लोगों की ओर से तो नहीं किया गया है, जो इलाके में दहशत पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं, या ये सीमा पार से आया है।

इससे पहले भी इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी हैं –

गौरतलब है कि इससे पहले भी इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी हैं। इससे पहले जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में संदिग्ध ड्रोन को देखा गया था। पुलिस के मुताबिक, संदिग्ध ड्रोन पाकिस्तानी था, जो सांबा से 10 किलोमीटर दक्षिण में रीगल चौकी के नजदीक सारथी कलां, डेरा और मदून गांवों के ऊपर लगभग पांच मिनट तक उड़ा था। संदिग्ध ड्रोन देखे जाने के बाद पुलिस ने पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया था।

संदिग्ध ड्रोन भारतीय सीमा पर 107 से ज्यादा देखे गए –

पाकिस्तान की ओर से भेजे गए संदिग्ध ड्रोन भारतीय सीमा पर अब तक 107 से ज्यादा देखे गए, जो भारतीय सीमा के अंदर उड़ते हुए पाए गए थे। पिछली साल 97 ड्रोन को देखा गया था, जिसमें पंजाब में 64, जम्मू में 31 और एलओसी में दो ड्रोन को देखा गया। बता दें कि पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर में लगातार आतंकवादी गतिविधियां जारी है। पिछले दिनों शोपियां जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई दो मुठभेड़ों में चार आतंकवादी मारे गए थे। पुलिस ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों में तीन दिन पहले एक पुलिसकर्मी की हत्या करने वाले आतंकवादी भी शामिल हैं।

Share This: