Trending Nowक्राइम

डांडिया पंडाल में बहा खून, युवक की हत्या, एक गंभीर, दो अन्य भी जख्मी

कोरबा: कोरबा जिले में बालको नगर के सेक्टर 03 डांडिया पंडाल में मंगलवार की रात युवकों के दो गुटों के बीच हुए विवाद में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. एक अन्य युवक की हालत गंभीर बनी हुई है जबकि 2 लोगों को मामूली चोट आई है. परसाभाठा में संचालित किरण वॉच सेंटर के संचालक के युवा पुत्र अमित की इस घटनाक्रम में हत्या हुई है. दो अन्य लड़कों को भी चोट आने की खबर है. इस पूरे मामले में बालको पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश सरगर्मी से की जा रही है.

Share This: