मां को आपत्तिजनक हालत में देख खौला कांस्टेबल बेटे का खून, काट दिए दो भाइयों के सिर, जंगल में फेंके धड़
बुलंदशहर: दो चचेरे भाइयों की अवैध संबंधों के चलते दर्दनाक हत्या कर दी गई. दोनों की हत्या सिर धड़ से अलग करके की गई थी. गांव से करीब 40 किलोमीटर दूर संभल में रजपुरा के जंगल में एक दूसरे से 300 मीटर की दूरी पर पड़े मिले. कपड़ों से दोनों की पहचान परिजनों ने की. परिजनों से अगवाकर्ताओं की 5 करोड़ की फिरौती की मांग की सूचना मिलने पर पुलिस ने मामले की छानबीन में तेजी लाई और मुठभेड़ में एक आरोपी को दबोचा. आरोपी के पैर में गोली लगी है. मामले में पुलिस ने एक महिला और उसके छोटे बेटे समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. हत्याकांड का मास्टरमाइंड दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल पद पर तैनात आरोपी की तलाश अभी जारी है.
दरअसल, मामला सलेमपुर थाना क्षेत्र के गांव कैलावन का है. यहां के निवासी सफाई कर्मचारी नरेश का बेटा भूपेंद्र उर्फ गोलू (23) बीएड छात्र और भतीजा जगदीश (19) आईटआई छात्र पुत्र विजय एक अक्टूबर को मां काली की शोभायात्रा में शामिल होने निकले. उसके बाद घर नहीं लौटे. परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई. जिसके बाद दो अक्टूबर को परिजनों से अपहरणकर्ताओं ने 5 करोड़ की फिरौती की मांग की. वहीं, पुलिस ने छानबीन कर एक बी-कॉम पास युवक को मुठभेड़ में दबोच लिया. जिसके बाद हत्याकांड का खुलासा हआ.
मां को भूपेंद्र संग आपत्तिजनक हालत में देख की हत्या की प्लानिंग
मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, मुठभेड़ में दबोचे गए आरोपी ने पूछताछ में बताया कि बड़े भाई तुषार जो दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं. उन्होंने मां को भूपेंद्र उर्फ गोलू के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था. जिसके बाद बड़े भाई तुषार ने भूपेंद्र की हत्या की प्लानिंग की. उसके जैसे ही पता चला कि भूपेंद्र अपने चचेरे भाई के साथ शोभायात्रा देखने के लिए निकला हुआ. उसके बाद गांव के एक शख्स की मदद से दोनों को अगवा करके उनके सिर काटकर जंगल में फेंक दिया. जिससे उनकी शिनाख्त न हो सके.
फरार कांस्टेबल की तलाश में पुलिस
एसएसपी श्लोक कुमार सिंह ने बताया है कि दो युवकों के धड़ बिना सिर के बरामद हुए हैं. अवैध संबंधों के चलते कत्ल किया गया है. आरोपी महिला व उसके एक बेटे समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दोहरे हत्याकांड का साजिशकर्ता दिल्ली पुलिस का जवान अभी फरार है, उसकी तलाश भी जारी है. पकड़े गए तीनों आरोपियों ने गुनाह कबूल लिया है.