प्रदेश कार्यालय में भाजपा महिला मोर्चा की बैठक: शराबबंदी और महिला सुरक्षा बड़े आंदोलन को लेकर रणनीति पर मंथन

रायपुर: शराबबंदी और महिला सुरक्षा को लेकर भाजपा महिला मोर्चा ने बैठक की. इस बैठक में आने वाले दिनों में महिला मोर्चा द्वारा बड़े आंदोलन को लेकर रणनीति पर मंथन हो रहा है. बैठक में सांसद सरोज पांडे, महामंत्री ओपी चौधरी, पूर्व मंत्री रमशीला साहू, महिला मोर्चा अध्यक्ष शालिनी राजपूत और सैकड़ों की संख्या में महिला कार्यकर्ता मौजूद हैं.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 मिशन में जुटी भाजपा: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियां शुरू हो चुकी है. 2023 विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा में लगातार बैठकों का दौर चल रहा है. भाजपा के तमाम केंद्रीय मंत्री और प्रभारियों का प्रदेश में लगातार दौरा हो रहा है. केंद्रीय मंत्री और प्रदेश प्रभारी प्रदेश पदाधिकारी, मोर्चा प्रकोष्ठ, जिला अध्यक्ष, आईटी सेल की बैठक ले रहे हैं.
शराबबंदी और महिला सुरक्षा पर बड़े आंदोलन की तैयारी: प्रदेश में कुछ दिन पहले बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा राजधानी रायपुर में बड़ा प्रदर्शन किया गया था. जिसमें भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या भी शामिल हुए थे. अब महिला मोर्चा द्वारा बड़े आंदोलन की तैयारी की जा रही है. शराबबंदी और महिला सुरक्षा जैसे तमाम मुद्दों को लेकर महिला मोर्चा प्रदेश में एक बड़ा आंदोलन कर सकती है.