कांकेर: जिले के सरोना परिक्षेत्र अंतर्गत कुम्हनखार गांव में बिजली करंट से भालू और एक व्यक्ति की मौत हो गई। मक्का के खेत में किसान ने करंट लगाया था जिसकी चपेट में आने बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार कांकेर के सरोना परिक्षेत्र अंतर्गत कुम्हनखार गांव का मामला है.