Trending Nowमनोरंजन

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में शूटिंग करने गए इमरान हाशमी पर फेंके गए पत्थर

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में शूटिंग करने गए बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी पर कुछ शरारती तत्वों ने पत्थरबाजी की. बताया गया है कि इमरान हाशमी फिल्म की शूटिंग खत्म करने के बाद पहलगाम के मेन मार्किट में घूमने निकले थे, इस दौरान वहां मौजूद कुछ अज्ञात लोगों ने अचानक उनपर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया.

इस घटना के बाद पुलिस ने पत्थरबाजी करने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ धारा 147, 148, 370, 336, 323 के तहत केस दर्ज किया है और मामले में जांच शुरू कर दी है. बता दें, इमरान हाशमी इन दिनों कश्मीर में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. तेजस विजय देऊस्कर के निर्देशन में यह फिल्म बन रही है. फिल्म में इमरान हाशमी एक आर्मी ऑफिसर का रोल निभाते नजर आएंगे. पहलगाम से पहले फिल्म की शूटिंग श्रीनगर में हुई थी. इमरान हाशमी 14 दिनों तक श्रीनगर में थे.

Share This: