रफ्तार का कहर: तेज रफ्तार में बाइक टकराई ऑटो से, एक की मौत, घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती

Date:

बिलासपुर: बिलासपुर में ऑटो से टक्कर में तेज रफ्तार बाइक सवार युवक की मौत हो गई और दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कुदुदंड निवासी गौरव सनाड्य (24) अपने दोस्त राकेश दास के साथ KTM बाइक से कोटा गया था। कोटा में काम निपटाकर दोनों घर लौट रहे थे। अभी उनकी बाइक सकरी थाना क्षेत्र के भरनी-परसदा के पास पहुंची थी। उसी समय सामने से ऑटो आ रही थी।

बताया जा रहा है कि युवक KTM बाइक पर सवार थे और उसकी स्पीड 100 के करीब थी। तभी सामने से आ रही ऑटो से बाइक टकरा गई और युवक बाइक सहित गिर गए। घटना सकरी थाना क्षेत्र की है। युवकों की बाइक और ऑटो दोनों काफी तेज रफ्तार में थे। देखते ही देखते अचानक दोनों में टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार युवक सड़क पर गिरकर गए। गौरव और राकेश गंभीर रूप से घायल पड़े थे। सिर में चोट लगने की वजह से गौरव की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दुर्घटना के बाद आटो भी सड़क से उतरकर पलट गई। घायल राकेश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related