बेमेतरा : गणेश विसर्जन के लिए गए एक युवक की डूब जाने की खबर सामने आ रही है। आज सुबह करीब 11 बजे ग्राम सोंढ के गणेश समिति विसर्जन के लिए शिवनाथ नदी गए हुए थे। विसर्जन के दौरान ओमकार मरकाम (22) पानी की गहराई में डूब गया, जिसकी खबर बेरला थाने को दिया गया बेरला पुलिस और एसडीआरएफ की टीम लापता युवक को ढूंढने में लगी है। मामला बेला थाना क्षेत्र का है।
एसडीआरएफ की टीम युवक की तलाश कर रही है लेकिन अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। बेला थाना प्रभारी नासिर खान ने बताया कि विसर्जन के दौरान ओमकार नदी में विसर्जन के दौरान डूब गया, जिसके बाद तत्काल एसडीआरएफ की टीम को खोजबीन के लिए बुलाया गया, लापता युवक की तलाश की जा रही है।
ग्राम सोंढ के सरपंच रूपेंद्र पाटिल ने बताया कि ओमकार शिवनाथ नदी के ऊपर बने पुल से छलांग लगाया था, पानी में वह पेट के बल गीरा जिसके बाद वह ऊपर नहीं आया। ओमकार को तैरने आता था। उन्होंने बताया कि जिस जगह पर कुदा वहां पानी की गहराई तकरीबन 12 से 15 फीट है। फिलहाल युवक की तलाश की जा रही है। इस खबर पर अपडेट पाने के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहें और जुड़े रहें TNR न्यूज़ के साथ।
