Trending Nowक्राइम

BSP से लोहा 2 लाख रुपए कीमत का लोहा चोरी करने वाले 4 लोगों को सीआईएसएफ के जवानों ने किया गिरफ्तार

भिलाई : भिलाई स्टील प्लांट के अंदर से 2 लाख रुपए कीमत का लोहा चोरी करने वाले 4 लोगों को सीआईएसएफ के जवानों ने पकड़ा है। इसके बाद आरोपियों को भट्ठी पुलिस के हवाले किया गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 9.960 मीट्रिक टन लोहा व ट्रक को जब्त किया है। ट्रक चालक कुछ लोगों के साथ टीएनडी बिल्डिंग के पीछे गया था। वहां वो लोग झाड़ियों में लोहा ब्लूम को गिराने के बाद छिपा रहे थे। उनकी संदिग्ध गतिविधि के चलते सुरक्षा पर तैनात सीआईएसएफ के जवान विनोद बडोले और दीपांकर देव की नजर उन पर पड़ गई। जवान ने तुरंत टीम को बुलाया और घेराबंदी करके आरोपियों को पकड़ लिया। सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

भट्ठी टीआई केके कुशवाहा ने बताया कि ट्रक ड्राइवर योगेन्द्र यादव से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह अपने साथियों की मदद से यूआरएम से ब्लूम के टुकड़े लाया था। इस लोहे को वह एमआरडी के एफएसएनएल एरिया में खाली करने वाला था। इस लोहे के टुकड़ों को वह एफएसएनएल के यार्ड ना ले जाकर टीएनडी बिल्डिंग की झाड़ियों में छिपाने जा रहा था। लोहे को छिपाने के लिए वहां पहले से एफएसएनएल के ठेका कर्मी सुपरवाइजर चंदन प्रकाश कुशवाहा अपने साथियों के साथ मौजूद था। वे लोग ट्रक में लोड ब्लूम लोहा को अनलोड कर झाड़ियों में छिपा रहे थे। इसी दौरान वह सीआईएसएफ की नजर में आ गए और पकड़े गए। भट्ठी पुलिस ने आरोपी योगेन्द्र यादव (25 वर्ष) निवासी स्टेशन मरोदा, सेवाराम यादव (42 वर्ष) निवासी अहिवारा नंदिनी नगर, अशोक कुमार निर्मलकर (40 वर्ष) निवासी भाटापारा कुरूद और चंदन प्रकाश कुशवाहा (33 वर्ष) निवासी संतोषी पारा मिलन चौक को गिरफ्तार किया है।

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: