मठ के महंत पर लगा नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण का आरोप, मामले पर BJP नेता PM को लिखेंगे पत्र
कर्नाटक: नाबालिग लड़कियों से कथित यौन उत्पीड़न के मामले में श्री मुरुगा मठ के महंत शिवमूर्ति मुरुगा शरनारू पर आरोप लगने के बाद बवाल मच गया है। राज्य में इस मामले को लेकर सियासत भी गरमा गई है। नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण के आरोप में महंत शिवमूर्ति मुरुगा शरनारू के खिलाफ थाने में मामला दर्ज (FIR) हो गया है। न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, शिवमूर्ति मुरुगा शरणारूफिलहाल मठ में ही मौजूद हैं और इस मामले के सामने आने के बाद महंत के खिलाफ ढुलमुल रवैया अपनाने को लेकर बीजेपी (BJP) नेता एच विश्वनाथ ने कर्नाटक सरकार पर निशाना साधा है।
Chitradurga, Karnataka | The chief pontiff of Sri Murugha Mutt, Shivamurthy Murugha Sharanaru at the Mutt
He has been accused of sexually assaulting minors. pic.twitter.com/1EwwDY64FZ
— ANI (@ANI) August 31, 2022
बीजेपी नेता का आरोप
श्री मुरुघा मठ के शिवमूर्ति मुरुघा शरणारू के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों पर कर्नाटक भाजपा एमएलसी एच विश्वनाथ ने कहा, अगर एचएम अरागा ज्ञानेंद्र को कोई शर्म आती है, तो उन्हें आरोपी महंत के खिलाफ कार्रवाई शुरू करनी चाहिए और कार्रवाई शुरू नहीं करने पर चित्रदुर्ग एसपी को तत्काल सस्पेंड कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं नाबालिग लड़कियों की सुरक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सभी जानकारी के साथ एक चिट्ठी लिखूंगा। इस मामले में कोई मुंह नहीं खोल रहा है। उन्होंने कहा कि ये सब कुछ राजनीतिक रूप से देखा जा रहा है। पार्टियों को इस पर बोलने पर वोट खोने का डर है और ये सब कुछ वोट बैंक की राजनीति है। उन्होंने आगे कहा कि वोट के लिए, क्या आप किसी ऐसे व्यक्ति का समर्थन करेंगे जिस पर नाबालिग लड़कियों से बलात्कार का आरोप है?
बीजेपी नेताओं ने गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र से की मुलाकात
कर्नाटक बीजेपी के नेता एच विश्वनाथ ने बुधवार को कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र से भी मुलाकात की। मुलाकात के बाद बीजेपी नेता ने कहा कि यदि गृह मंत्री ज्ञानेंद्र को कोई शर्म है तो वह आरोपी पुजारी के खिलाफ कार्रवाई शुरू करें। इस मामले में उन्होंने जिला प्रशासन पर भी कार्रवाई करने की बात कही। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि जिला प्रशासन और चित्रदुर्ग के पुलिस अधीक्षक को तत्काल निलंबित किया जाना चाहिए