Trending Nowशहर एवं राज्य

JDU-RJD ALLIANCE : सीएम नीतीश ने पास की बहुमत की परीक्षा, BJP ने किया वोटिंग का बहिष्कार

JDU-RJD ALLIANCE: CM Nitish passes majority test, BJP boycotts voting

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले गठबंधन ने बुधवार को विधानसभा में विश्वास मत जीत लिया है. वहीं, बीजेपी ने वोटिंग का बहिष्कार किया. 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में 164 विधायकों के समर्थन से नीतीश कुमार की सरकार ने बहुमत की परीक्षा जीती.

तेजस्वी और नीतीश ने क्या कहा? 

विश्वास मत के लिए विधानसभा सत्र की शुरुआत स्पीकर विजय कुमार सिन्हा के इस्तीफे के साथ हुई. महागठबंधन के सत्ता में आने के बाद उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव था, जिसके जवाब में उन्होंने पद छोड़ दिया. विधानसभा में फ्लोर टेस्ट की अध्यक्षता डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी ने की, जो जनता दल (यूनाइटेड) से हैं.

फ्लोर टेस्ट जीतने के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि हमने बिहार के विकास के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लिया है. देश भर के नेताओं ने मुझे फोन किया और इस फैसले पर बधाई दी और मैंने उन सभी से 2024 के चुनाव में एक साथ लड़ने का आग्रह किया.

वहीं, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने महागठबंधन पर भरोसा जताते हुए कहा कि आरजेडी-जेडीयू की साझेदारी सबसे लंबी पारी खेलने वाली है. उन्होंने हम क्रिकेटर हैं और इस जोड़ी (आरजेडी और जेडीयू) की कभी न खत्म होने वाली साझेदारी होने वाली है. यह सबसे लंबी पारी होने जा रही है, यह साझेदारी बिहार और देश के विकास के लिए काम करेगी. इस बार कोई रन आउट नहीं हो रहा है.

उन्होंने आगे कहा कि आप लोगों को आत्म मंथन करने की जरूरत है. यहां बाराती लेकर आ गए लेकिन दुल्हा तय ही नहीं है. हम दो बार उपमुख्यमंत्री बने. मेरे जैसा शायद ही कोई भाग्यशाली होगा जिसके माता-पिता दोनों सीएम रहे हों. तेजस्वी ने कहा कि नीतीश जी और लालू जी का मंत्र है जो डरेगा वह मरेगा, वह लड़ेगा वह जीतेगा. आप लोग हर जगह रणनीति बनाते रहते हैं केवल इसी बात कि कैसे लड़ाया जाए. बिहार के लोकतंत्र के ढांचे को बीजेपी को कुचलने नहीं देंगे.

Share This: