Trending Nowशहर एवं राज्य

VIKRAM VEDHA TEASER : बायकॉट की भेंट चढ़ेगी ऋतिक और सैफ की ‘विक्रम वेधा’, फैंस को मिला तोहफा ?

VIKRAM VEDHA TEASER: Hrithik and Saif’s ‘Vikram Vedha’ will be gifted to Boycott, fans got a gift?

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर ‘विक्रम वेधा’ की घोषणा के बाद से ही फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऋतिक और सैफ के फर्स्ट लुक आने के बाद से ही प्रशंसक 2017 में आई तमिल फिल्म ‘विक्रम वेधा’ की आधिकारिक हिंदी रीमेक में आर माधवन व विजय सेतुपति की जगह में ऋतिक रोशन और सैफ अली खान को देखने के लिए बेहद उत्साहित। फैंस के बीच बड़े पर्दे पर ऋतिक-सैफ की जोड़ी को देखने के क्रेज को मद्देनजर रखते हुए मेकर्स ने आज यानी बुधवार को इसका टीजर रिलीज कर दिया है।

एक मिनट 46 सेकंड लंबे टीजर ने फैंस को उत्साहित कर दिया है। जी हां, सीटीमार डायलॉग्स, एक्शन सीक्वेंस और हाई इमोशनल ड्रामा ने सबको हिलाकर रख दिया है। कुल मिलाकर, विक्रम वेधा का टीजर एंटरटेनमेंट का एक कम्प्लिट पैकेज है। खलनायक के किरदार में ऋतिक रोशन और एक पुलिस वाले के रूप में सैफ अली खान की जोड़ी कमाल लग रही है। फैंस भी दोनों को बड़े पर्दे पर देख झूम उठे हैं।

सोशल मीडिया पर भी ‘विक्रम वेधा टीजर’ ट्रेंड करने लगा है। एक यूजर ने लिखा, ‘मूल फिल्म से बेहतर लगा, थिएटर में आग लगेगी भाई’। वहीं अन्य ने लिखा, विक्रम वेदा का टीजर बहुत ही शानदार है इसको देखकर बहुत ही मजा आया मैं इस फिल्म का इंतजार बेकरारी से कर रही हूं। एक फैन ने ट्वीट किया, ‘ऋतिक + एक्शन = ब्लॉकबस्टर। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि यह रीमेक है या ओरिजिनल, इसका टीजर धमाकेदार है। जिन लोगों ने मूल विक्रम वेधा नहीं देखा है, यह उनके लिए किसी युद्ध से कम नहीं।’

ब्लॉकबस्टर ‘वॉर’ के तीन साल बाद ऋतिक रोशन विक्रम वेधा के जरिए बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। बता दें कि यह पहली बार है जब ऋतिक और सैफ बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आ रहे हैं। विक्रम वेधा के बाद, ऋतिक फिल्म फाइटर में दिखाई देंगे। वहीं विक्रम वेधा 30 सितंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।

Share This: